Funny Whatsapp Admin Jokes in Hindi
एडमिन बहुत खुश है
सबको बता दो आज एडमिन बहुत खुश है…
क्योंकी. . . .
पिछले साल का रेनकोट बाहर निकाला,. उसमे 20 रूपये निकले...
एडमिन को फील हो रहा है
एडमिन गर्लफ्रेंड के साथ बैठकर चिप्स खा रहा था
.
.
गर्लफ्रेंड बडे प्यार से एडमिन की आंखों में आंखे डालकर बोली:- कुछ फील हो रहा है
.
.
.
एडमिन- हाँ कमीनी तू मुझसे ज्यादा चिप्स खा रही है
अंजान आदमी से कोई चीज ना ले
रेलवे स्टेशन मे लिखा था…
अंजान आदमी से कोई चीज ना ले!
बस फिर क्या था!
Admin ने टिकट ही नही लिया…
अभी अभी थाने से छुड़वाकर आया हु
तेरी उदासी को हम समझ ना सके एडमीन
तेरी खामोशी ओर उदासी को हम समझ ना सके ऐ
एडमीन…
वो तो भाभी ने बताया कि आज तेरी
बेलन
से कुटाई हुई है।
अंजान आदमी से कोई चीज ना ले
रेलवे स्टेशन मे लिखा था,
अंजान आदमी से कोई चीज ना ले!
बस फिर क्या था!
अपने ग्रूप एड्मिन ने टिकट ही नही लिया…..
"अभी थाने से छुड़वाकर आया हु"
एडमिन गिरफ्तार
|| एडमिन गिरफ्तार ||
परायी बारात मे पैसे बीनने के चक्कर मे हुई गिरफ्तारी....
पूछताछ मे बताया कि नेट पैक डलवाने के लिए करते थे ये काम!
एडमिन साईकिल निकाली और पेट्रोल भराने चले गए….
आज सुबह एडमिन के मन मे विचार आया ,
आज कुछ तुफानी करते है…
.
.
.
साईकिल निकाली और पेट्रोल भराने चले गए….
.
.
.
इसमें हसनेवाली क्या बात है साथ मैं बोतल लेके गये….
.
.
.
हद होगई हर बात पे एडमिन की खिल्ली उड़ाते हो
Intelligent Admin
एक भैंस मोबाइल निगल गई !
अब जैसे ही मोबाइल की " रिंग "
बजती ,
भैंस तो तूफान मचाना शुरू कर देती !!
सभी परेशान , आखिर क्या किया जाए ...
आखिरकार एडमिन ने ,
सलाह दी :
-
-
-
भैंस को " कवरेज क्षेत्र " से बहार ले
जाओ !
इसे कहते है " Intelligent". ऐसे हरकोई एडमिन थोडे़ ही बन सकता है ।
गर्व है हमे हमारे admin पर
किसी किनारे का इंतज़ार हैं
साधारण लोग: i want to go to toilet..
Admin साहब-
मचलती हैं पेट में कुछ लहरें सी,
लगता हैं इन्हें किसी किनारे का इंतज़ार हैं.
शाही स्नान
एङमीन का पराक्रम
.
.
.
.
.
नहाने के पानी में पेन की शाई डालकर शाही स्नान किया.
————————–
एडमिन का मतलब
.
A— आवारा
D— ढोंगी
M— मतलबी
I—- इगो वाला
N— नकटा …
.
.
.
.
नहीं होता है
.
.
.
.
A— आदरणीय
D— धर्मात्मा
M— मस्त
I— इमानदार
N— नाइस
होता है…
————————–
सारे व्हॉट्सअप एडमिन को समर्पित..
बिन पगारी फुल अधिकारी
————————–
एक बार अपना admin पानी पी रहा था
.
.
.
.
.
अब क्या admin पानी भी नहीं पी सकता!!
हर बात में joke…!
जान ले लो admin की
————————–
आज सुबह एडमिन के मन मे विचार आया ,
आज कुछ तुफानी करते है…
.
साईकिल निकाली और पेट्रोल भराने चले गए….
.
इसमें हसनेवाली क्या बात है साथ मैं बोतल लेके गये….
.
हद होगई हर बात पे admin की खिल्ली उड़ाते हो
————————–
Admin पर बिजली का तार गिर गया.
Admin तड़प तड़प के मरने ही वाला था कि
अचानक………..
उसे याद आया बिजली तो 2 दिन से बंद है.
वापस उठकर, हँसते हुए बोला,
साला… याद नहीं आता तो मर ही जाता!
————————–
एडमिन (admin) के हाथ में नया फोन देखकर
दोस्त बोला:- “नया फोन कब ख़रीदा?”
एडमिन :- “नया नहीं, गर्लफ्रेंड का है।”
दोस्त :- “गर्लफ्रेंड का फोन क्यों ले आया?”
एडमिन:-
“रोज कहती थी,
मेरा फोन नहीं उठाते!
आज मौका मिला, उठा लाया”
Hamare admin ki baat nirali