चुटकी भर सिन्दूर
ये चुटकी भर सिन्दूर सात जन्मों का साथ है! जो अहसास दिलाता है कि कोई है जो तुम्हारे हर दुःख में आसपास है! ये सिंदूर नही तुम्हारी …
ये चुटकी भर सिन्दूर सात जन्मों का साथ है! जो अहसास दिलाता है कि कोई है जो तुम्हारे हर दुःख में आसपास है! ये सिंदूर नही तुम्हारी …
नज़र को तेरी जुस्तजू चाहिए है नहीं और कुछ आरज़ू चाहिए है समंदर जज़ीरे फलक चाँद सूरज तुम्हारी महक कू- ब- कू चाहिए है मुझे इश्क…
बस तू नजर आये जब भी याद करू खुदा को , बस तू नजर आये कि तुझमे मुझे अपना खुदा नजर आये । ये कैसी हवाये चलने लगी हैं , आज कल कि ह…
मेरे दिल में तू ही तू है, दिल की दवा क्या करूँ,,,,, दिल भी तू है जाँ भी तू है, तुझपे फ़िदा क्या करूँ....!!
सुन तुमको चुन लिया है ज़िन्दगी भर के लिए मैँने,,,,, मैँ बेईमान नहीँ जो रोज़ ईमान बदलू....!!
हसरते मचल गई जब तुमको सोचा एक पल के लिए,,,, सोचो तब क्या होगा जब मिलोगे मुझे उम्र भर के लिए....!!
ज़िन्दगी हो या शतरंज मजा तो तब है आता है,,,,, जब रानी मरते दम तक साथ दे ....!!
पहले नहीँ पर अब सोचने लगे हैँ हम,,,,, जिँदगी के हर लम्हेँ मेँ तेरी जरुरत सी क्योँ लगती है....!!
ना जाने इतनी मुहब्बत कहां से आई है उसके लिये,,,,, कि मेरा दिल भी उसकी खातिर मुझसे रूठ जाता है....!!
मेरे मुहब्बत की हद मत तय करना तुम,,,, तुम्हे सांसों से भी ज्यदा मुहब्बत करते हैं हम....!!
ज़िन्दगी वो है जो तेरे साथ गुज़रे,,,, मर तो हम तेरे बिना वैसे भी जायेंगे....!!
खुश किस्मत होते है वो जो तलाश बनते है किसी की,,,,, वरना पसंद तो कोई भी किसी को भी कर लेता है....!!
आँख उठाकर भी न देखूँ जिससे मेरा दिल न मिले,,,,, जबरन सबसे हाथ मिलाना मेरे बस की बात नहीं….!!
मैं खुद से भी दूर हूँ और मेरे दिल के पास हो तुम,,,,, मैं सूखे हलक सी और रूह की प्यास हो तुम.....!!
कहीं और सिर टिका लूँ तो मुझे आराम नहीं आता,,,,, बेअक्ल दिल अच्छी तरह पहचानता है कन्धा तुम्हारा...!!
मंज़र भी बेनूर थे और फ़िज़ाएं भी बेरंग थी,,,,, बस तुम याद आये और मौसम सुहाना हो गया....!!
मेरे प्यार को जंजीर ना समझ ए सनम,,,,, जो खुद तेरे इश्क में कैद हो वो तुझे क्या बांधेगा....!!
हर ऑसु हसी बन जाती है अगर तुम साथ हो तो,,,, हर तकलीफ गुम सी हो जाती है अगर तुम साथ हो तो....!!
तुझे हद से ज्यादा हम चाहेंगे तुझे दिल में अपने बसायेंगे,,,,, कर के इश्क का इज़हार तुझे अपना हम बनायेंगे....!!
तुमसे गले मिलकर बस एक बात बतानी है,,,, तेरे सीने में जो धड़कता है वो मेरी निशानी है....!!
Gerabari.com uses cookies to improve your experience. Learn more
Ok