प्यार शायरी

चुटकी भर सिन्दूर

ये चुटकी भर सिन्दूर सात जन्मों का साथ है! जो अहसास दिलाता है कि कोई है जो तुम्हारे हर दुःख में आसपास है! ये सिंदूर नही तुम्हारी …

मरीज़े- मुहब्बत को तू चाहिए है

नज़र को तेरी जुस्तजू चाहिए है नहीं और कुछ  आरज़ू चाहिए है समंदर जज़ीरे  फलक चाँद सूरज तुम्हारी महक  कू- ब- कू चाहिए है मुझे इश्क…

बस तू नजर आये....

बस तू नजर आये जब भी याद करू खुदा को , बस तू नजर आये कि तुझमे मुझे अपना खुदा नजर आये । ये कैसी हवाये चलने लगी हैं ,  आज कल कि ह…

तुझपे फ़िदा क्या करूँ....!!

मेरे दिल में तू ही तू है, दिल की दवा क्या करूँ,,,,, दिल भी तू है जाँ भी तू है, तुझपे फ़िदा क्या करूँ....!!

मैँ बेईमान नहीँ .....

सुन  तुमको चुन लिया है ज़िन्दगी भर के लिए  मैँने,,,,,  मैँ बेईमान नहीँ जो रोज़ ईमान बदलू....!!

सोचो तब क्या होगा ......

हसरते मचल गई जब तुमको सोचा एक पल के लिए,,,, सोचो  तब क्या होगा जब  मिलोगे मुझे उम्र भर  के  लिए....!!

ज़िन्दगी वो है....

ज़िन्दगी वो है जो तेरे साथ गुज़रे,,,, मर तो हम तेरे बिना वैसे भी जायेंगे....!!

आँख उठाकर भी न देखूँ.....

आँख उठाकर भी न देखूँ  जिससे मेरा दिल न मिले,,,,, जबरन सबसे हाथ मिलाना  मेरे बस की बात नहीं….!!

रूह की प्यास हो तुम.....

मैं खुद से भी दूर हूँ  और मेरे दिल के पास हो तुम,,,,, मैं सूखे हलक सी  और रूह की प्यास हो तुम.....!!

बस तुम याद आये और....

मंज़र भी बेनूर थे और फ़िज़ाएं भी बेरंग थी,,,,, बस तुम याद आये और मौसम सुहाना हो गया....!!

अगर तुम साथ हो तो,,,,

हर ऑसु हसी बन जाती है  अगर तुम साथ हो तो,,,, हर तकलीफ गुम सी हो जाती है  अगर तुम साथ हो तो....!! 

तुझे अपना हम बनायेंगे....

तुझे हद से ज्यादा हम चाहेंगे  तुझे दिल में अपने बसायेंगे,,,,, कर के  इश्क का इज़हार  तुझे अपना हम बनायेंगे....!!

बस एक बात बतानी है,,,,

तुमसे गले मिलकर बस एक बात बतानी है,,,, तेरे सीने में जो धड़कता है  वो  मेरी निशानी है....!!

Load More
That is All