Our collection are for WhatsApp Status, Thoughts, Messages, Quotes, Sayings, Images and that's only the tip of the iceberg. Additionally, we might want to say thank you for helping us by giving these Awesome WhatsApp statuses in English. You can likewise share your most loved WhatsApp Status and Faadu Status and Quotes with us in the Comment box...
अल्फ़ाज़ के कुछ तो कंकर फ़ेंको,
यहाँ झील सी गहरी ख़ामोशी है।
जागना भी कबूल हैं तेरी यादों में रात भर,
तेरे एहसासों में जो सुकून है वो नींद में कहाँ |
धीरे धीरे बहुत कुछ बदल रहा है…
लोग भी…रिश्ते भी…और कभी कभी हम खुद भी….
तू वैसी ही है जैसा मैं चाहता हूँ…बस..
मुझे वैसा बना दे जैसा तू चाहती है…..
मत दो मुझे खैरात उजालों की……
अब खुद को सूरज बना चुका हूं मैं..
जाते वक्त उसने मुजसे अजीब सी बात कही
तुम जिंदगी हो मेरी, और मुझे मेरी जिंदगी से नफरत है…
ए खुदा अगर तेरे पेन की श्याही खत्म है तो मेरा लहू लेले,
यू कहानिया अधूरी न लिखा कर..
जिंदगी हमेशा एक नया मौका देती है…
सरल शब्दों में उसे ‘कल’ कहते हैं !!
एक बात हमेशा याद रखना ‘खुश-नसीब’ वोह नहीं जिसका नसीब अच्छा है
बल्कि खुश-नसीब वोह है….जो अपने नसीब से खुश है……
दो बूंद मेरे प्यार की पी ले,
जिन्दगी सारी नशे मे गुज़र जाएगी.
ये जो मेरे हालात हैं एक दिन सुधर जायेंगे
मगर तब तक कई लोग मेरे दिल से उतर जायेंगे
खुद पुकारेगी मंज़िल तो ठहर जाऊँगा..
वरना खुद्दार मुसाफिर हूँ, गुज़र जाऊँगा ।
आज भी इस उम्मीद से सिगरेट पीते हैं यारों…
कभी तो जलेगी सीने में रखी तस्वीर उसकी…
जख्म है कि दिखते..नही,
मगर ये मत समझिए कि दुखते नही…..!!
दुनिया सिर्फ नतीजो को इनाम देती है
कोशिशो को नही..
काश कि तुम कोई दिसम्बर होते,
साल के आखिर मे आ तो जाते …
रात होते ही,
तेरे ख़यालों की सुबह हो जाती है
शिकायत तुम्हे वक्त से नहीं खुद से होगी,
कि मुहब्बत सामने थी, और तुम दुनिया में उलझी रही.
कहीं जरूरत से कम तो कहीं जरूरत से ज्यादा।
ए कुदरत तुझे हिसाब किताब करना नहीं आता।
आज तक उस थकान से दुख रहा है बदन,
एक सफ़र किया था मैंने ख़्वाहिशों के साथ ।।
मुश्किल भी तुम हो, हल भी तुम हो ,
होती है जो सीने में ,वो हलचल भी तुम हो …
शहर में बिखरी हुई हैं, ज़ख्म-ए-दिल की खुशबुएँ..
ऐसा लगता है के दीवानों का मौसम आ गया..
दिल मिल भी सकता है
और खो भी सकता है
आज लफ्जों को मैने शाम को पीने पे बुलाया है,
बन गयी बात तो ग़ज़ल भी हो सकती है…
इश्क़ की दुनिया है जनाब
यहाँ कुछ भी हो सकता है
तुम समझो इबादत
वोह गुनाह भी हो सकता है
जिसे तुम चाहते हो
किसी और का भी हो सकता है
जाम समझो जिसे
वोह ज़हर भी हो सकता है
बेपनाह मोहोब्बत का
मामूली हाल भी हो सकता है
दोस्त समझो जिसे
वोह रकीब भी हो सकता है
अपना समझो जिसे
वोह सपना भी हो सकता है
सुकून समझो जिसे
वोह कहर भी हो सकता है
हादसों का खोफ दिलमें था मगर ऐसा न था,
अपनी ही आवाज से, पेहले कभी चोंका न था ।
इश्क़ की दुनिया है जनाब
यहाँ कुछ भी हो सकता है !!
सब नजरीये की बात्त है जनाब…!!
कर्ण से कोइ पुछे, दुर्योधन कैसा था…!!!
बस इतनी दाद देना….बाद मेरे मेरी उल्फ़त की…!
कि जब मैं याद आऊँ….तो खुद से प्यार कर लेना…!!
तुम मेरी जिंदगी का वो एकलौता सच हो,
जिसके बारे में मैंने दुनिया के हर सख्श से झूठ कहा हैं..
आईना हूं तेरा, क्यूं इतना कतरा रहे हो..
सच ही कहूंगा, क्यूं इतना घबरा रहे हो..👈🏻
दो आँखो में दो ही आँसू
एक तेरे लिए ..।एक तेरी खातिर….।
अगर कहो तो आज बता दूँ मुझको तुम कैसी लगती हो।
मेरी नहीं मगर जाने क्यों, कुछ कुछ अपनी सी लगती हो।
जो दिल के आईने में हो वही हे प्यार के काबिल…
वरना दिवार के काबिल तो हर तस्वीर होती हे ….
तेरी महफ़िल और मेरी आँखें…..
दोनों भरी-भरी हैं……!!
खुद की तारीफ कर खुश होना सीख़ लो दोस्तों,
तुम्हारी बेइज्जती कर मजे लूटने वाले बहुत हैं…
जिन्हें प्यार नहीं रुलाता
उन्हें प्यार की निशानियाँ रुला देती हैं.
तुम दूर बहुत दूर हो मुझसे.. ये तो जानता हूँ मैं…
पर तुमसे करीब मेरे कोई नही है ये बात तुम भी कभी न भूलना,,,,,
तेरे पास जो है उसकी क़द्र कर और सब्र कर दीवाने,
यहाँ तो आसमां के पास भी खुद की जमीं नहीं है……।।।
true shayari |
faadu status |
heart touching lines |
friendship shayari |
life status in hindi |