एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता
जब तक कि आप गलत रास्ते पे ना जा रहे हों.
मित्रता दो शरीरों में रहने वाली एक आत्मा है.
![]() |
http://www.faadustatus.com/ |
"चाँद की दोस्ती, रात से सुबह तक. सूरज की दोस्ती, दिन से शाम तक.
हमारी दोस्ती पहली मुलाक़ात से आखरी सांस तक.."
एक सच्चा मित्र वो है जो उस वक़्त आपके साथ खड़ा है
जब उसे कहीं और होना चाहिए था.
"आसमान से तोड़ कर 'तारा' दिया है|
आलम ए तन्हाई में एक शरारा दिया है|
मेरी 'किस्मत' भी 'नाज़' करती है मुझे पे|
खुदा ने 'दोस्त' ही इतना प्यारा दिया है.."
"दूर होते हुए भी दोस्ती का रिश्ता निभाते हैं
आप नज़ाने क़ुँ दिल को लुभाते है
आप ये कैसा करिश्मा है आपका
जो हमको इतना याद आते हैं आप."
"कौन होता है दोस्त? दोस्त वो
जो बिन बुलाये आये, बेवजह सर खाए,
जेब खाली करवाए, कभी सताए,
कभी रुलाये, मगर हमेशा साथ निभाए.."
"जो तू चाहे वो तेरा हो,
रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो,
जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला,
कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो|"
"कुछ खोये बिना हमने पाया है,
कुछ मांगे बिना हमें मिला है,
नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर
जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है !"
"प्यार की कमी को पहचानते हैं हम,
दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम,
आप जैसे दोस्त का सहारा है,
तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम.."
"ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का,
हमने खुद को खुशनसीब पाया,
तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की,
खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया"
"किसने इस दोस्ती को बनाया,
कहा से ये दोस्ती शव्द आया,
दोस्ती का सबसे ज्यादा फायदा तो हमने उठाया,
क्यों की दुनिया का सबसे प्यारा दोस्त तो हमारे हिस्से में आया."
"अच्छा दोस्त तकिये के जैसा होता है,
मुश्किल में सीने से लगा सकते हैं,
दुःख में उसपे रो सकते हैं, खुशी में गले लगा सकते हैं
और गुस्से में लात भी मार सकते हैं."
"खुदा से कोई बात अंजान नहीं होती,
इन्सान की बंदगी बेईमान नहीं होती.
कही तो माँगा होगा हमने भी एक प्यारा सा दोस्त
वर्ना यूंही हमारी आपसे पहचान न होती.."
"बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको,
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको.."
एक दुआ मांगते है हम अपने भगवन से..
चाहते है आपकी खुशी पुरे ईमान से,
सब हसरतें पुरी हो आपकी,
और आप मुस्कराए दिल-ओ-जान से
"आपकी दोस्ती की एक नज़र चाहिए,
दिल है बेघर उसे एक घर चाहिए,
बस यूँही साथ चलते रहो ऐ दोस्त ,
यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए"
"किसने इस दोस्ती को बनाया,
कहा से ये दोस्ती शव्द आया,
दोस्ती का सबसे ज्यादा फायदा तो हमने उठाया,
क्यों की दुनिया का सबसे प्यारा दोस्त तो हमारे हिस्से में आया."
बरसात आये तो ज़मीन गीली न हो,
धूप आये तो सरसों पीली न हो,
ए दोस्त तूने यह कैसे सोच लिया कि,
तेरी याद आये और पलकें गीली न हों।
"दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
यूँ तो मिल जाता है हर कोई!
मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं!"
"सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती!
न करेंगे किसी से वादा!
पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा
की करना पड़ा दोस्ती का वादा!"
"दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है!
दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है!
आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ!
वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है!"
"जब I ने U से प्यार किया हर जिन्दगी को एक किनारा चाहिए
हर शक्स को ऐक सहारा चाहिए जिन्दगी कट सके हंसते-हंसते
इसलिये दोस्त आप-सा ऐक प्यारा चाहिए !"
"जिन्गदी नहीँ हमेँ दोस्तोँ से प्यारी दोस्तोँ पे है
हाज़र जान हमारी आँखोँ में हमारे आँसू हो तो
क्याँ जान से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी!"
जिन्गदी नहीँ हमेँ दोस्तोँ से प्यारी दोस्तोँ पे है हाज़र जान हमारी
आँखोँ में हमारे आँसू हो तो क्याँ जान से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी!
"किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है,
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है.!"
आना हमारा किसी को गवारा ना हुआ हर मुसाफिर ज़िन्दगी का सहारा ना हुआ मिलते हैं
बहुत लोग इस तनहा ज़िन्दगी में पर हर दोस्त आपसा प्यारा ना हुआ !
खुदा से कोई बात अंजान नहीं होती,
इन्सान की बंदगी बेईमान नहीं होती.
कही तो माँगा होगा हमने भी एक प्यारा सा दोस्त
वर्ना यूंही हमारी आपसे पहचान न होती.
दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है!
दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है!
आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ!
वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है!
दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
यूँ तो मिल जाता है हर कोई!
मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं!
किसने इस दोस्ती को बनाया,
कहा से ये दोस्ती शव्द आया,
दोस्ती का सबसे ज्यादा फायदा तो हमने उठाया,
क्यों की दुनिया का सबसे प्यारा दोस्त तो हमारे हिस्से में आया.
सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती! न करेंगे किसी से वादा!
पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा की करना पड़ा दोस्ती का वादा!
एक दुआ मांगते है हम अपने भगवन से..
चाहते है आपकी खुशी पुरे ईमान से,
सब हसरतें पुरी हो आपकी,
और आप मुस्कराए दिल-ओ-जान से.
बरसात आये तो ज़मीन गीली न हो,
धूप आये तो सरसों पीली न हो,
ए दोस्त तूने यह कैसे सोच लिया कि,
तेरी याद आये और पलकें गीली न हों।
कुछ खोये बिना हमने पाया है,
कुछ मांगे बिना हमें मिला है,
नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर
जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है!
खुदा से कोई बात अंजान नहीं होती,
इन्सान की बंदगी बेईमान नहीं होती.
कही तो माँगा होगा हमने भी एक प्यारा सा दोस्त
वर्ना यूंही हमारी आपसे पहचान न होती..
कौन होता है दोस्त? दोस्त वो जो बिन बुलाये आये,
बेवजह सर खाए,
जेब खाली करवाए, कभी सताए,
कभी रुलाये, मगर हमेशा साथ निभाए..
आसमान से तोड़ कर 'तारा' दिया है|
आलम ए तन्हाई में एक शरारा दिया है|
मेरी 'किस्मत' भी 'नाज़' करती है मुझे पे|
खुदा ने 'दोस्त' ही इतना प्यारा दिया है...
प्यार की कमी को पहचानते हैं हम,
दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम,
आप जैसे दोस्त का सहारा है,
तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम...
ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का,
हमने खुद को खुशनसीब पाया,
तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की,
खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया.
किसने इस दोस्ती को बनाया, कहा से ये दोस्ती शव्द आया,
दोस्ती का सबसे ज्यादा फायदा तो हमने उठाया,
क्यों की दुनिया का सबसे प्यारा दोस्त तो हमारे हिस्से में आया.
जो तू चाहे वो तेरा हो, रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो,
जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो|
TAGS:
दोस्ती शायरी दो लाइन
दोस्ती शायरी हिन्दी मे
दोस्ती शायरी संता बंता
दोस्ती शायरी इन हिंदी
दोस्ती शायरी मराठी
दोस्ती शायरी इमेजेज
दोस्ती शायरी फनी
दोस्ती शायरी इन इंग्लिश
दोस्ती शायरी उर्दू
दोस्ती शायरी वाल्ल्पपेर्स
दोस्ती शायरी
दोस्ती attitude शायरी
दोस्ती शायरी.com
हिन्दी दोस्ती शायरी.com
दोस्ती शायरी facebook
दोस्ती शायरी hindi
दोस्ती शायरी in hindi
दोस्ती शायरी marathi
शायरी दोस्ती की marathi
दोस्ती शायरी sms
दोस्ती की शायरी sms
www.दोस्ती शायरी.com
दोस्ती शायरी 2016
दोस्ती शायरी 2 लाइन
दोस्ती शायरी 2014
दोस्ती शायरी दो लाइन
दोस्ती शायरी हिन्दी मे
दोस्ती शायरी संता बंता
दोस्ती शायरी इन हिंदी
दोस्ती शायरी मराठी
दोस्ती शायरी इमेजेज
दोस्ती शायरी फनी
दोस्ती शायरी इन इंग्लिश
दोस्ती शायरी उर्दू
दोस्ती शायरी वाल्ल्पपेर्स
दोस्ती शायरी
दोस्ती attitude शायरी
दोस्ती शायरी.com
हिन्दी दोस्ती शायरी.com
दोस्ती शायरी facebook
दोस्ती शायरी hindi
दोस्ती शायरी in hindi
दोस्ती शायरी marathi
शायरी दोस्ती की marathi
दोस्ती शायरी sms
दोस्ती की शायरी sms
www.दोस्ती शायरी.com
दोस्ती शायरी 2016
दोस्ती शायरी 2 लाइन
दोस्ती शायरी 2014