GERABARI WEATHER

“अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं,,,जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा तो आईने में देख लें ।”

“अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं, 
जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा तो आईने में देख लें ।”




“बड़ा सोचो और 
हारने से मत डरो ।”


“डाली पर बैठे हुए परिंदे को पता है की डाली कमजोर है फिर भी वो उस डाली पर है क्यों ? 
क्योंकि उसको डाली से ज्यादा अपने पंख पर भरोसा है ।”


“चीजे खुद नहीं होती 
उन्हें करना पड़ता है ।”


“पतंग सी है जिंदगी, कहा तक जाएगी. 
रात हो या उम्र, एक न एक दिन कट ही जाएगी ।”


“जितने वाले अलग चीजे नहीं करते, 
वो चीजो को अलग तरह से करते है ।”


“जीवन की लम्बाई नहीं, 
गहराई मायने रखती है ।”


“जितना कठिन संघर्ष होगा 
जीत उतनी ही शानदार होगी ।”


“सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है, 
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है ।”


“जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते जो पा लिया उसे खोया नहीं करते 
उनके हीं सितारे चमकते हैं जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते ।”


“अवसर के बिना काबिलियत 
कुछ भी नहीं है ।”


“सपने देखो और उन्हें पूरा करो, आँखों में उम्मीद के ख़्वाब भरो 
उपनी मंजिल खुद तय करो, इस बेदर्द दुनिया से मत डरो ।”


“यदि सफल होना चाहते हो तो, 
पहले अपने ‘अभिमान’ को नाश कर डालो ।”


“आँखों में जीत के सपने हैं, 
ऐसा लगता है अब जिंदगी के हर पल अपने हैं ।”
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post