GERABARI WEATHER

ऐसा नहीं कि दिल में तेरी तस्वीर नहीं थी,,,,पर हाथो में तेरे नाम की लकीर नहीं थी.....!!

"ऐसा नहीं कि दिल में तेरी तस्वीर नहीं थी, 
पर हाथो में तेरे नाम की लकीर नहीं थी."

http://www.faadustatus.com/
http://www.faadustatus.com/


"दिल खींच कर अपना तेरे पहलू में रख दिया , 
क्या इतना कम है मोहब्बत की इंतिहा के लिये,! "


"लगा के आग दिल में चले हो कहाँ हमदम, 
अभी तो राख उड़ने पे तमाशा और भी होगा ,.,!!! "


"खुद को मेरे दिल में छोड गये हो, 
तुम्हें तो ठीक से बिछडना भी नहीं आता।"


"आज हम हैं कल हमारी यादें होंगी, जब हम ना होंगे तब 
हमारी बातें होंगी, कभी पलटोगे जिंदगी के ये पन्ने, तब शायद


शौक से तोड़ो दिल मेरा मै क्यू परवाह करू,,,
तुम ही रहते हो इसमे अपना ही घर उजाड़ो.


"मोहब्बत और मौत की पसंद तो देखो, 
एक को दिल चाहिए और दूसरे को धड़कन…!!"


"कोहराम मचा रखा है सितंबर की गर्म हवाओं ने, 
और एक तेरे दिल का मौसम है जो बदलने का नाम ही नही लेता…!!"



"लोग बेवजह ढूँढते हैँ खुदखुशी के तरीके हजार 
इश्क करके क्यों नहीँ देख लेते वो एक बार…!!"


"भूल कर भी अपने दिल की बात किसी से मत कहना 
यहाँ कागज भी जरा सी देर में अखबार बन जाता है।"



"जरा सा भी नही पिघलता दिल तेरा, 
इतना क़ीमती पत्थर कहाँ से ख़रीदा है…!!"


"उमर बीत गई पर एक जरा सी बात समझ में नहीं आयी, 
हो जाए जिनसे मोहब्बत वो लोग कदर क्यों नहीं करते…"


"आईने के सामने खड़े होकर 'खुद' से...माफ़ी मांग ली मैंने, 
क्युंकि, सबसे ज्यादा ख़ुद का दिल दुःखाया है. 'औरों


"मुस्कुरा देता हूँ अक्सर देखकर पुराने Message तेरे, 
तू झूठ भी कितनी सच्चाई से लिखती थी ..!"


"मिलना इत्तिफाक था, बिछड़ना नसीब था; वो उतना ही दूर चला गया 
जितना वो करीब था; हम उसको देखने क लिए तरसते रहे;


" एक उसूल पर गुजारी है जिंदगी मैंनें.. 
जिसको अपना माना उसे कभी परखा नही ...


"आज भी अजीज है मुझे तेरी हर निशानी चाहे 
वो दिल का दर्द हो या आँखों का पानी"


"दूरियाँ जब बढ़ी तो गलतफहमियां भी बढ़ गयी, 
फिर तुमने वो भी सुना जो मैंने कहा ही नही.."


"दिल "चाहे " Left मे हो, लेकिन 
उसकी Feelings हमेशा "Right" होती हैं..."


"रात भर जलता रहा ये दिल उसकी याद में समझ नही आता 
दर्द प्यार करने से होता है या याद करने से .."

"बिछड़ने वाले तेरे लिए एक "मशवरा" है, 
कभी हमारा "ख्याल" आए, तो अपना 'ख्याल' रखना "


"वा बोली मैं तुझसे दूर जा रही हूँ, दूर, बहुत दूर, 
हम भी बड़े रहेम् दिल है 100 का नोट देके बोल दिया ले रास्ते


"कुछ पल के लिए हमें अपनी बाहों में सुला दो, 
अगर आँखें खुली तो उठा देना ना खुली तो दफना देना."


"इतना भी हमसे नाराज़ मत हुआ करो, 
बदकिस्मत ज़रूर हैं हम मगर बेवफा नहीं।"


आजकल के हर आशिक की अब तो यही कहानी है.. 
मजनू चाहता है लैला को, लैला किसी और की दीवानी है !!!


"आजाद कर देंगे तुम्हे अपनी चाहत की कैद से मगर 
वो शख्स तो लाओ जो हमसे ज्यादा कदर करे तुम्हारी"



Post a Comment (0)
Previous Post Next Post